गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

नेशनल स्टॉक एक्सचेंजज-NSE

      नेशनल स्टॉक एक्सचेंज-NSE

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) हमारे देश का  स्टॉक एक्सचेंज है,जिसका लघु नाम NSE है। इसकी स्थापना का मुख्य उदेश्य हमारे देशवासियो के स्टॉक मार्केट तक पहुँच को आसान बनाना था। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है, जिसकी स्थापना १९९२ में हुई थी। व्यापार की बात करे तो यह दूनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी संचार संसाधन  देश के 320 शहरों तक फैले हुए हैं। यह एक्सचेंज देश का पहला  आधुनिक और पूरी तरह से अपने-आप  चलने वाला  स्क्रीन-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम प्रदान करने वाला एक्सचेंज था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को निफ़्टी ५० के नाम से भी जाना जाता है ! जिसमे विश्व भर के लोग ट्रेडिंग करते है 


NSE

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का अपना एक वेबसाइट है जिसके माध्यम से स्टॉक मार्किट की जानकारी को लोगो के लिए फ्री में मुहैया कराया जाता है इसकी वेबसाइट पर आपको प्रत्येक कंपनी के स्टॉक की जानकारी उपलब्ध नेशन स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा कराई जाती है यहाँ पर आपको कंपनी के त्रैमासिक और वार्षिक आय की सटीक जानकारी मौजूद होती है कंपनियों में  होने वाले एक्टिविटी की जानकारी भी यह देखने को मिलती है ! 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई ?
इसकी स्थापना 1992 में हुई थी ! 

इसका मुख्यालय कहा स्थित है ? 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय मुंबई में स्थित है !


निफ़्टी 50 में कुल कितनी कम्पनिया शामिल है 
इसमें कुल 50 कंपनियों को बाजार पूंजी के आधार पर  शामिल किया जाता है 
 

इसे भी जाने :-  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आईपीओ क्या है -IPO KYA HAI

IPO   IPO KYA HAI-आईपीओ यानि इनिशियल पब्लिक ऑफर क्या है कब लाया जाता है आज हम लोग वो सब जानेंगे जो एक आईपीओ निवेशक को निवेश करने से पहले प...