रविवार, 5 फ़रवरी 2023

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज-BSE

 BSE - बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

बीएसई सेंसेक्स- (जिसे S&P BOMBAY STOCK EXCHANGE SENSITIVE INDEX  या केवल SENSEX भी कहा जाता है )
1989 में दीपक मोहोनी द्वारा पहली बार सेंसेक्स शब्द से सम्बोधित किया गया और इसका नाम सेंसेक्स रख दिया गया था । बीएसई संवेदनशील सूचकांक तब लगभग 750 अंक पर था। इसे  Sensitive और Ind ex शब्दों के  मिश्रण  से बनाया गया है  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में  30 अच्छी तरह से स्थापित और वित्तीय रूप से मजबूत कंपनियों को स्थान दिया जाता है, जो कंपनियों की वित्तीय स्थिति के आधार पर बदलते रहती है  एक फ्री-फ्लोट मार्केट-भारित स्टॉक मार्केट इंडेक्स है । 30 कंपनियाँ जो कुछ सबसे बड़े और सबसे सक्रिय रूप से कारोबार वाले स्टॉक हैं, भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं। 1 जनवरी 1986 से प्रकाशित, S&P BSE SENSEX को भारत में घरेलू शेयर बाजारों का आधार माना जाता है। सेंसेक्स का आधार मूल्य 1 अप्रैल 1979 को 100 और इसका आधार वर्ष 1978-79 लिया गया था।. 25 जुलाई 2001 को BSE ने DOLLEX-30 लॉन्च किया , जो सेंसेक्स का डॉलर से जुड़ा संस्करण है। 


बीएसई को भारत का सबसे पुराना इंडेक्स माना जाता है और यह बाजार की मौजूदा स्थितियों को दर्शाने के लिए यह सुनिश्चित करता है की इंडेक्स की गणना फ्री फ्लोट पूंजीकरण पद्धति के आधार पर की जाये, जो बाजार पूंजीकरण पद्धति की भिन्नता है। किसी कंपनी के बकाया शेयरों का उपयोग करने के बजाय यह अपने फ्लोट या शेयरों का उपयोग करता है जो व्यापार के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। फ्री फ्लोटिंग कैपिटल का तात्पर्य कुल पूंजीकरण घटा निदेशकों की हिस्सेदारी है। मुक्त फ्लोट पूंजीकरण पद्धति के अनुसार, किसी भी समय सूचकांक का स्तर आधार अवधि के सापेक्ष 30 घटक शेयरों के मुक्त फ्लोट बाजार मूल्य को दर्शाता है। किसी कंपनी का बाजार पूंजीकरण उसके स्टॉक की कीमत को कॉर्पोरेट क्रियाओं द्वारा जारी किए गए शेयरों की संख्या से गुणा करके, शेयरों के प्रतिस्थापन द्वारा निर्धारित किया जाता है। सूचकांक जून 1990 से वर्तमान तक पच्चीस गुना से अधिक बढ़ गया है। अप्रैल 1979 के बाद की जानकारी का उपयोग करते हुए, S&P BSE SENSEX पर प्रतिफल की दीर्घावधि दर प्रति वर्ष 18.6% काम करती है।


बीएसई को भारत का सबसे पुराना इंडेक्स क्यों  माना जाता है ?

इसका आधार वर्ष 1978-79 था इसलिए 

बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) कितना है ?

बीएसई  का कुल बाजार पूंजीकरण 2022 के आकड़ो के अनुसार  276  लाख करोड़ है 
लाख करोड़ को अंग्रेजी में ट्रिलियन भी बोलते है इसलिए इसे डॉलर में कन्वर्ट करे  तो USD3.5 TRILION होता है! 

बीएसई की प्रगति दर  (Growth  Rate ) कैसे देख सकते है ?

निचे दिए गए ग्राफ में 1990 से 2021 तक की इंडेक्स की  ग्रोथ रेट दिखाई गयी है आप उसे देख सकते है 


 इनको को भी देखे :- 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आईपीओ क्या है -IPO KYA HAI

IPO   IPO KYA HAI-आईपीओ यानि इनिशियल पब्लिक ऑफर क्या है कब लाया जाता है आज हम लोग वो सब जानेंगे जो एक आईपीओ निवेशक को निवेश करने से पहले प...