गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

आईपीओ क्या है -IPO KYA HAI

IPO

 

IPO KYA HAI-आईपीओ यानि इनिशियल पब्लिक ऑफर क्या है कब लाया जाता है आज हम लोग वो सब जानेंगे जो एक आईपीओ निवेशक को निवेश करने से पहले पता होना चाहिए इनिशियल पब्लिक ऑफर जब कोई कंपनी धन उगाही करना चाहती है लेकिन उस धन पर ब्याज नहीं देना चाहती है तो आईपीओ लेकर आती है क्यों की आईपीओ में पैसा पब्लिक निवेश करती है और उस निवेश के बदले उनको कंपनी के शेयर इशू किये जाते है कंपनी उस पैसे का उपयोग कंपनी के ग्रोथ के लिए करती है और कुछ हिस्सा पुराने कर्ज को चुकाने के लिए भी उसे करती है ताकि कंपनी का ब्याज पर खर्च कम हो सके ! और कंपनी अपनी देनदारी के बोझ को कम कर सके ! जब भी कोई फर्म आईपीओ लाना चाहती है तो मर्चेंट बैंकर से संपर्क करती है मर्चेंट बैंकर वो व्यक्ति होता है जो कंपनी के लिए क़ानूनी दस्ताबेज का प्रबंधन करता है जो उसे आईपीओ सिस्टम में शामिल होने और आवेदन करने में मदद करती है मर्चेंट बैंकर कंपनी का ड्राफ्ट भी बनता है ताकि सेबी उसकी कंपनी की वित्तीय आकड़ो की जांच कर सके और उसे मंजूरी दे सके, बाद में उन आकड़ो को सेबी की वेबसाइट (https://www.sebi.gov.in/) पर upload  kar दिया जाता है ताकि आईपीओ निवेशक को भी इसकी जानकारी मिल सके और निवेशक सोच समझ कर कंपनी के भविष्य की संभाववनाओ को देखते हुए निवेश का निर्णय ले न की प्रलोभन और सुनी सुनाई बातो पर ! 

IPO KYA HAI और मुनाफा देने वाले आईपीओ का चुनाव कैसे करे

 जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े जब शेयर की खरीद बिक्री आईपीओ के माध्यम से होती है और वो एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं हुए होते है तो उसे प्राइमरी मार्केट बोल जाता है जहा हमें शेयर निश्चित संख्या में  या कम से कम एक लॉट खरीदनी पड़ती है

IPO KYA HAI

जब कंपनी आईपीओ लेन के लिए सेबी में अप्लाई करती है तो सेबी दस्तावेजों की जांच करती है सब कुछ टिक होने के माध मंजूरी दे दी जाती है उसके बाद कंपनी प्रेस के माध्यम से जानकारी लोगो तक पहुँचती है की जो आईपीओ लाने  वाली है और अप्लाई करने की तिथि की भी जानकारी देती है सेबी के एक नियम के अनुशार कोई भी कंपनी आईपीओ लती है तो 3 दिनों में आईपीओ 90% subscribed होना अनिवार्य होता है लेकिन कंपनी चाहे तो सेबी से  कुछ ओर  दिनों की मोहलत ले सकती है ताकि आईपीओ कम से कम 90% subscribed हो सके! जब 90% subscription पूरा हो जाता है तो कंपनी को 14 दिनों का समय मिलता है शेयर को एक्सचेंज में लिस्ट करने के लिए ! 

आईपीओ का ALLOTMENT

आईपीओ में निवेश करने करने के लिए सेबी ने कुछ बिशेष नियम बनाये है जिसके अनुशार सामान्य निवेशक को सिर्फ ३५% शेयर ही आवंटित होते है अप्लाई करने के लिए सामान्य निवेशक के पास एक डीमैट खाता (DEMAT ACCOUNT)होना अनिवार्य है  ५० % शेयर FII & DII के लिए रिजर्व्ड होते है क्यों की उनको १० करोड़ से अधिक का निवेश करना होता है और १५% उनके लिए रिजर्व्ड होता है जो १० लाख का निवेश करते है जिसको HNI (HIGH NET INVESTOR) कहा जाता है सामान्य निवेशक को शेयर लाटरी सिस्टम की तरह  अलॉट होते है मतलब जो पहले अप्लाई करेगा उसको मिलने का सम्भावना सबसे ज्यादा होती है एक सामान्य निवेशक ( SINGLE PAN CARD ) से  कम से कम एक लॉट  और ज्यादा से ज्यादा  195000 रूपये की वैल्यू के शेयर के लिए अप्लाई करने की अनुमति होती है सामान्य निवेशक चाहे तो परिवार के अन्य सदस्यों के PAN CARD का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा  लॉट  के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए जिसका भी PAN CARD इस्तेमाल करना चाहता है उसके नाम पर एक डीमेट खाता होना चाहिए !

मुनाफा देने वाले आईपीओ का चुनाव कैसे करे :

सबसे पहले कंपनी के बारे में इंटरनेट पर सर्च करे क्या काम करती है कैसे काम करती है कंपनी का ग्राहक आधार क्या है, जो सामान वो बेचती है क्या भविष्य में उसकी डिमांड कैसी रहेगी ! कंपनी लम्बे समय तक टिक पायेगी या नहीं , कंपनी के प्रबंधक (MANAGEMENT ) कोण है और कैसे है उनके अतीत के बारे में अध्यन करे 
उसके बाद आईपीओ का Subscription Status जरूर चेक करे  

Subscription Status : - 

इसकी जांच करने के लिए सबसे पहले GOOGLE पर जाये और टाइप करे ("Company Name " IPO Subscription Status ) 



उसके बाद (chittorgarh.com ) पहली पंक्ति  वाली वेबसाइट को ओपन करे 



पेज के थोड़ा निचे जाने पर आप आईपीओ की सब्सक्रिप्शन स्टेटस को देख सकते है जो कुछ निचे दिए गए फोटो जैसा होगा 


इनको भी पढ़े 





















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आईपीओ क्या है -IPO KYA HAI

IPO   IPO KYA HAI-आईपीओ यानि इनिशियल पब्लिक ऑफर क्या है कब लाया जाता है आज हम लोग वो सब जानेंगे जो एक आईपीओ निवेशक को निवेश करने से पहले प...