सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

स्टॉक मार्किट में निवेश- INVESTMENT IN STOCK MARKET

Stock Market में निवेश क्यों करे  

 निवेश ( INVESTMENT ) : - ऐसे तो निवेश करने के बहुत सारे माध्यम बाजार में उपलब्ध है जैसे फिक्स्ड डिपोसिट, रियल एस्टेट, गोल्ड, सिल्वर,  इत्यादि, लेकिन ये सब हमारे पारम्परिक माधयम है ! जिसके बारे में हम लोग आपने माता पिता से सिखते है  क्यों की ये सभी बहुत ही सुरक्षित तरीके है जिसमे हम लोग निवेश कर सकते है लेकिन इसमें निवेश करने पर हमारा पैसा बहुत धीमी गति से बढ़ता है लेकिन महंगाई जिस स्पीड से बढ़ रही है हम इस तरह से निवेश करके अपनी भविष्य की योजनाओ को पूरा नहीं कर सकते ! क्यों की अगर फिक्स्ड डिपोसिट में रिटर्न सिर्फ ५-६ % मिलता है और रियल एस्टेट के रिटर्न की बात करे तो अनुमानित रिटर्न  १-२ % ही मिलता है 
INVESTMENT IN STOCK MARKET


हमे निवेश के कुछ नए तरीके को अपनाना चाहिए ताकि हमारा उद्येश्य पूरा हो सके, लेकिन नए तरीके के इन्वेस्टमेंट के बारे में जानना और अध्यन करना बहुत आवश्यक होता है मेरी जानकारी के अनुसार बहुत सारे तरीके है जिसमें निवेश करके हम अपनी भविष्य की योजनाओ को पूरा कर सकते है जैसे  :-  GOVT BOND, MATUAL FUND, INDEX FUND , STOCK MARKET इत्यादि ! आज हम स्टॉक मार्किट में निवेश करने के फायदे और नुकशान पर चर्चा करेंगे 
स्टॉक मार्किट एक ऐसा मार्केट है जंहा हमें बहुत अधिक रिटर्न मिल सकता है लेकिन अधिक रिटर्न के अलावा जोखिम भी बहु अधिक होता है इसलिए स्टॉक मार्केट में कभी भी ज्यादा निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती है लेकिन अपनी जोखिम की सिमा को ध्यान रखते हुए थोड़ा निवेश करके सुरुवात कर सकते है जंहा पारम्परिक माध्यम में निवेश में सिर्फ ५-६% रिटर्न मिलता है उसके विपरीत स्टॉक मार्केट में आपको २०-३०% रिटर्न मिल सकता है अगर आपकी उम्र 35-40  वर्ष से कम है और आप जयदा रिटर्न के लिए रिस्क लेना चाहते है तो आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए ! स्टॉक में इन्वेस्टमेंट उनको बिलकुल नहीं करना चाहिए जो बिलकुल रिस्क नहीं लेना चाहते है क्यों की बाजार के ख़राब परिस्थितियों में शेयर बाजार में 50 % का गिरावट अक्सर देखने को मिलता है , लेकिन ऐसा नहीं है की गिरने के बाद वापस ऊपर नहीं जाता शेयर के कीमत वापस ऊपर भी जाते है बसर्ते आपने निवेश के लिए एक अच्छी कंपनी का चयन किया हो , जैसे - रिलायंस, हिंदुस्तानलीवेर , इत्यादि !
(ये निवेश की सलाह नहीं है सिर्फ जानकारी देने के लिए मेने उदारण लिया है )

निचे कुछ जानकारी मेंने एक चार्ट और ग्राफ के माध्यम से बताने की कोशिश की है आपको शेयर बाजार और अन्य जगह निवेश पर पांच वर्षो में कितना रिटर्न मिल सकता है 

 

 

ASSETS NAME

 

INVESTMENT AMOUNT

 

AVG.. ROI (YEARLY)

 

Fund value After 5 year

 

 

ROI
APPROX

 

SAVING A/C

100000

3% (max)

116000

16000

FIXED DEPOSIT

100000

6% (Avg.)

133000

33000

GOLD

100000

15% (max)

200000

100000

PROPERTIES

100000

5% (Avg.)

126000

26000

GOVT BOND

100000

6% (Avg.)

134000

34000

MATUAL FUND

100000

15% (Avg.)

200000

100000

STOCK MARKET

100000

45% (This is taken from naukri.com share price )

500000

400000




























ये आकड़े मैंने इंटरनेट की मदद से जुटाई है! इसमें कुछ त्रुटि की सम्पूर्ण सम्भावना हो सकती है, लेकिन परिणाम अनुमानित है जरुरी नहीं की आपको निवेश पर यही परिणाम मिले,रिटर्न हमेशा मार्केट के मौजूदा स्थिति के अनुसार मिलने की सम्भावना होती है 

GOLD PRICE CHART




ऊपर  मेने "नौकरी डॉट कॉम " का चार्ट भी दिया है आप देख सकते है जिन्होंने  "नौकरी डॉट कॉम "के शेयर में जनवरी 2018 में एक लाख निवेश किया होता उनका एक लाख का निवेश  2022 तक पांच लाख हो गया होता ! 
लेकिन दूसरी तस्वीर में आप देख सकते है की कंपनी के ख़राब स्थिति में शेयर की कीमत में 50 % की गिरावट  आयी है इसका मत्तलब आपने शेयर को जून 2022 में बेच दिया होता तो आपको अपने एक लाख के निवेश पर पांच लाख मिलते लेकिन आप इसे अभी बेचेंगे तो सिर्फ ढाई लाख ही मिलेंगे ! लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है की इसकी कीमत ऊपर नहीं जाएगी, भविष्य में इसकी कीमत और ऊपर जा सकती है लेकिन उसके लिए कंपनी के भविष्य के परिणाम पार ही तये होगा इसकी कीमत ऊपर जाएगी या निचे !





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आईपीओ क्या है -IPO KYA HAI

IPO   IPO KYA HAI-आईपीओ यानि इनिशियल पब्लिक ऑफर क्या है कब लाया जाता है आज हम लोग वो सब जानेंगे जो एक आईपीओ निवेशक को निवेश करने से पहले प...