मंगलवार, 31 जनवरी 2023

स्टॉक मार्केट कैसे सीखे -Stock Market kaise sikhe


नमस्कार!
मेरा नाम धीरज  है मैं पिछले पांच साल से शेयर मार्किट में काम कर रहा हूँ इस ब्लॉग को लिखने का मेरा  उद्देश्य सिर्फ इतना है की जो मेने पांच सालो में सीखा है वो लोगो तक पहुंचाना चाहता हूँ  इस ब्लॉग में आपको शेयर मार्किट क्या है, कैसे काम करता है, कैंडल स्टिक पैटर्न , चार्ट पैटर्न, चार्ट रीडिंग , ट्रेडिंग  रूल और बहुत कुछ जानने को मिलेगा जो एक नए इन्वेस्टर या ट्रेडर को मार्किट में काम करने में मदद करेगा!

स्टॉक मार्केट क्या है?

शेयर बाजार को हम लोग इक्विटी मार्केट भी बोलते हैं इसका मतलब हमारे देश में जितनी भी लिस्टेड  कंपनी है वह अपनी कंपनी के कुछ हिस्सेदारी के बदले शेयर जारी करते  है ताकि हम उस शेयर को खरीद कर उस कंपनी के हिस्सेदार बन सकें!

शेयर बाज़ार को दो वर्गों में बांटा जाता है, पहला प्राइमरी मार्केट और दूसरा सेकेंडरी मार्केट - जब किसी कंपनी को अपने व्यापार का  विस्तार करने के लिए धन उगाही (फण्ड रेजिंग) की जरुरत होती है। तो कंपनी IPO ले कर आती है ! धन उगाही के बहुत सरे माध्यम है  जैसे बैंक से कर्ज लेना, सम्पति के बदले कर्ज लेना, किसी बड़ी वित्तीय कंपनी  को हिस्सेदारी देकर उसके बदले धन उगाही करना! लेकिन उन सभी बिकल्पो में कोई न कोई समस्या होती है जैसे कर्ज लेने पर ब्याज देना पड़ता है और बड़ी वित्तीय कंपनी को हिस्सेदारी देने पर स्वमित्वा का अधिकार उसके पास जाने का खतरा बना रहता है इसके ठीक विपरीत आईपीओ के माध्यम से धन उगाही करने पर न ही कोई ब्याज देना पड़ता है और न ही कंपनी का एक बड़ा हिस्सा किसी एक बड़ी फर्म के पास जाने का खतरा होता है ! जब कंपनी आईपीओ ले कर आती है तो पहले निवेशक को आईपीओ में  प्राइमरी मार्किट के माध्यम से  शेयर में  निवेश करने का अवसर मिलता है !

आईपीओ आने के बाद निवेश (INVESTMENT) करने के लिए अप्लाई करना होता है उसके बाद कंपनी शेयर अलॉट कर देती 
है ! आईपीओ में अप्लाई करने के लिए रिटेल इन्वेस्टर को मिनिमम १ लॉट खरीदना जरुरी होता है ! जब आईपीओ ९० % सब्सक्राइब्ड हो जाता है तो सेबी (SEBI) लिस्ट करने की मंजूरी दे देती है लेकिन मंजूरी मिलने के बाद १४ दिनों के भीतर शेयर को एक्सचेंज में लिस्ट करना जरुरी होता है ! जब शेयर खरीद- बिक्री के लिए एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाती है तो उसे हम लोग सेकेंडरी मार्केट बोलते है, एक प्रकार से देखे तो यहाँ पे शेयरों की नीलामी होती है। अगर किसी को कोई शेयर बेचना होता है, तो सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को ये शेयर बेच दिया जाता है। या अगर कोई शेयर खरीदना चाहता है, तो बेचने वालो मे से जो सबसे कम कीमत पे तैयार होता है उससे शेयर खरीद लिया जाता है। शेयर मन्डी (जैसे BSE and NSE) इस तरह कि बोलियाँ लगाने के लिये ज़रूरी सभी तरह कि सुविधाये मुहैया कराते है। सोचिये, एक दिन मे करोड़ो शेयरों का आदान-प्रदान होता है। कितना मुश्किल हो जाये अगर सभी कारोबारियों को चिल्ला चिल्ला के ही खरीदे और बेचने वालो को ढूंढ्ना हो। अगर ऐसा हो तो शेयर खरीदना और बेचना असम्भव हो जायेगा। शेयर मन्डियाँ इस काम को सरल और सही ढंग से करने का मूलभूत ढांचा प्रदान करती है। कई प्रकार के नियम, कम्प्यूटर की मदत, शेयर ब्रोकर, इंटर्नेट के मध्यम से ये मूलभूत ढांचा दिया जाता है। असल मे शेयर बाज़ार एक बहुत ही सुविधाजनक सब्ज़ी मंडी से ज़्यादा कुछ भी नही है। जहा शेयर ख़रीदे बेचे जाते है !

प्राइमरी मार्केट और दूसरा सेकेंडरी मार्केट-

प्राइमरी मार्केट में कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार सूचीबद्ध होती है और अपने शेयर जारी करती हैं। कंपनियां आईपीओ (इनिशियल पब्लिक आफरिंग) के जरिए अपने शेयर पहली बार शेयर बाज़ार में इशू करती हैं और बाजार से पूंजी जुटाने का प्रयास करती है।
सेकेंडरी मार्केट को एक्सचेंज ट्रेडेड मार्केट भी कहते हैं। यह एक रेगुलर मार्केट है, जहां पर कंपनियों के शेयर्स की ट्रेडिंग रेगुलर बेसिस पर होती है। निवेशक शेयर ब्रोकर के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में अपने ट्रेडिंग ऑर्डर्स को पूरा करते हैं।

स्टॉक मार्केट कैसे सीखें


सीखने के लिए क्या करें-

चरण-1 : आप गूगल पर इसके बारे में सर्च कर सकते हैं या किसी ऐसी किताब को पढ़ सकते हैं जो स्टॉक मार्किट कैसे काम करता है उसके बारे में बताता  हो या आप हमारी ब्लॉग https://bazaarkichaal.blogspot.com/की पोस्ट को पढ़ सकते है !

चरण-2 : जब आप ये जान गए हैं कि शेयर बाजार क्या होता है और कैसे काम करता है, तो अब शेयर बाजार की वास्तविक दुनिया में प्रवेश करने का समय आ गया है!

चरण-3:  वास्तविक दुनिया से मेरा मतलब है कि अब आपको शेयर बाजार के ग्राफ को देखना चाहिए, ताकि आप उस दुनिया से रूबरू हो जाएं!   

चरण-4: ग्राफ़ देखने के लिए आप कुछ मुफ़्त वेबसाइट या टूल का उपयोग कर सकते हैं, जैसे ट्रेडिंग व्यू, टिकर टेप इत्यादि!

चरण-5: हम अपनी आगे की पोस्ट पर शेयर बाजार कैसे काम करता है हम कैसे सीख सकते है सभी विषय पर विस्तार से चर्चा करगे ! विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए हमारे https://bazaarkichaal.blogspot.com से जुड़े रहिये !


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न  -

प्रश्न 1 : स्टॉक मार्किट को जुआ क्यों  कहा जाता   है 

उत्तर: स्टॉक मार्किट को जुआ वही कहते हैं जो सिर्फ किसी दोस्त या परिवार के कहने पर निवेश करता है और बाद में नुकसान होने पर उसकी तुलना करने लगता है।  

प्रश्न 2 : क्या शेयर बाजार में लोगो का पैसा डूब रहा है ?

उत्तर : नहीं, प्लगवाट में थोड़ा नुकसान होना तय है, लेकिन आप एक छोटी राशि (1000) से कनेक्टवात करें ताकि अधिक नुकसान न उठाएं!

प्रश्न 3 : दीर्घावधि निवेश सही है या गलत ? 

उत्तर : दीर्घावधि में ज्यादा अच्छे परिणाम मिलते हैं 

प्रश्न 4 : कर्ज लेकर पैसा निवेश क्यों नहीं करना चाहिए  ?   

उत्तर : कर्ज लेने  पर आपको ब्याज देना पड़ेगा !


इसे भी जाने :-






आईपीओ क्या है -IPO KYA HAI

IPO   IPO KYA HAI-आईपीओ यानि इनिशियल पब्लिक ऑफर क्या है कब लाया जाता है आज हम लोग वो सब जानेंगे जो एक आईपीओ निवेशक को निवेश करने से पहले प...