IPO
IPO KYA HAI-आईपीओ यानि इनिशियल पब्लिक ऑफर क्या है कब लाया जाता है आज हम लोग वो सब जानेंगे जो एक आईपीओ निवेशक को निवेश करने से पहले पता होना चाहिए इनिशियल पब्लिक ऑफर जब कोई कंपनी धन उगाही करना चाहती है लेकिन उस धन पर ब्याज नहीं देना चाहती है तो आईपीओ लेकर आती है क्यों की आईपीओ में पैसा पब्लिक निवेश करती है और उस निवेश के बदले उनको कंपनी के शेयर इशू किये जाते है कंपनी उस पैसे का उपयोग कंपनी के ग्रोथ के लिए करती है और कुछ हिस्सा पुराने कर्ज को चुकाने के लिए भी उसे करती है ताकि कंपनी का ब्याज पर खर्च कम हो सके ! और कंपनी अपनी देनदारी के बोझ को कम कर सके ! जब भी कोई फर्म आईपीओ लाना चाहती है तो मर्चेंट बैंकर से संपर्क करती है मर्चेंट बैंकर वो व्यक्ति होता है जो कंपनी के लिए क़ानूनी दस्ताबेज का प्रबंधन करता है जो उसे आईपीओ सिस्टम में शामिल होने और आवेदन करने में मदद करती है मर्चेंट बैंकर कंपनी का ड्राफ्ट भी बनता है ताकि सेबी उसकी कंपनी की वित्तीय आकड़ो की जांच कर सके और उसे मंजूरी दे सके, बाद में उन आकड़ो को सेबी की वेबसाइट (https://www.sebi.gov.in/) पर upload kar दिया जाता है ताकि आईपीओ निवेशक को भी इसकी जानकारी मिल सके और निवेशक सोच समझ कर कंपनी के भविष्य की संभाववनाओ को देखते हुए निवेश का निर्णय ले न की प्रलोभन और सुनी सुनाई बातो पर !
IPO KYA HAI और मुनाफा देने वाले आईपीओ का चुनाव कैसे करे
जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े जब शेयर की खरीद बिक्री आईपीओ के माध्यम से होती है और वो एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं हुए होते है तो उसे प्राइमरी मार्केट बोल जाता है जहा हमें शेयर निश्चित संख्या में या कम से कम एक लॉट खरीदनी पड़ती है
आईपीओ का ALLOTMENT
मुनाफा देने वाले आईपीओ का चुनाव कैसे करे : -
Subscription Status : -
इसकी जांच करने के लिए सबसे पहले GOOGLE पर जाये और टाइप करे ("Company Name " IPO Subscription Status )
उसके बाद (chittorgarh.com ) पहली पंक्ति वाली वेबसाइट को ओपन करे
पेज के थोड़ा निचे जाने पर आप आईपीओ की सब्सक्रिप्शन स्टेटस को देख सकते है जो कुछ निचे दिए गए फोटो जैसा होगा






